हरियाणा बोर्ड: 9वीं से 12वीं का बदलेगा सिलेबस, बोर्ड ने मांगा सुझाव

Haryana board Exam Pattern: हरियाणा बोर्ड की तरफ से 9वीं से 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर बोर्ड की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। साथ ही बोर्ड ने इस पर सुझाव भी मांग लिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम को लेकर 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस की समीक्षा की जा रही है। इसके तहत शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं। मौजूदा पाठ्यक्रम के तहत किन विषयों को रखना चाहिए और किन्हें हटाना, यह सभी सुझाव शिक्षक अपने स्तर पर दे सकेंगे। दरअसल बोर्ड छात्रों के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम काफी अहम होता है। ऐसे में संबंधित विषयों के शिक्षकों से वर्तमान सत्र में सीखने की जरूरत के अनुसार सुझाव देने को कहा गया है। इसे लेकर 2023-24 के प्रश्न पत्र डिजाइन के साथ-साथ पाठ्यक्रम को बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। बोर्ड की बेहतरी के लिए मांगी गई राय राज्य के कई सरकारी स्कूलों को भी सीबीएसई के अंडर कर दिया गया है। दोनों ही बोर्ड के पढ़ने-पढ़ाने का तरीका काफी अलग है। ऐसे में हरियाणा बोर्ड को बेहतर करने के लिए राय मांगी गई है ताकि आगामी सेशन के पाठ्यक्रम से लेकर परीक्षाओं तक में बदलाव किया जा सके ताकि वे अधिक सीख सकें। लिहाजा जो अनावश्यक सिलेबस है, उसे हटाने की तैयारी है ताकि बच्चों पर एक्स्ट्रा बर्डन न पड़े और वही चीजें पाठ्यक्रम में शामिल हों जो उनके लिए जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस की समीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है। शिक्षकों ने जो सुझाव भेजे हैं, उन्हें बोर्ड ही देख रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

HARYANA BOARD HISTORY SINCE 1969

HARYANA BOARD 2024 NEW UPDATE

HBSE: नूंह के दो परीक्षा केंद्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द, लापरवाही बरतने पर स्टाफ को किया कार्यमुक्त