HBSE: नूंह के दो परीक्षा केंद्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द, लापरवाही बरतने पर स्टाफ को किया कार्यमुक्त

 

HBSE: नूंह के दो परीक्षा केंद्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द, लापरवाही बरतने पर स्टाफ को किया कार्यमुक्त


सार

लापरवाही बरतने पर स्टाफ को कार्यमुक्त किया गया है। संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

HBSE: English subject examination of two examination centers of Nuh canceled
HBSE Gate - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त) विद्यालयों की 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुक्रवार को हुई। इसके लिए प्रदेश में 1,084 केंद्रों पर 2,44,892 परीक्षार्थी शामिल हुए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उड़नदस्तों ने कुल 38 अनफेयर मीन्स केस (यूएमसी) दर्ज की। परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर सात पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त किया गया

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. यादव ने बताया कि उड़नदस्ते ने रोहतक और झज्जर जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां परीक्षा शांतिपूर्वक होती मिली। वहीं सचिव के उड़नदस्ते ने जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग की। इस दौरान परीक्षा केंद्र रावमावि, हसनपुर तावडू और रावमावि राठीवास पर नकल के दो-दो मामले दर्ज किए गए। नूंह के दो परीक्षा केंद्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द की गई।


डॉ. यादव ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केंद्र रावमावि, पुन्हाना-3 (बी-1) से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना मिलने पर बोर्ड का उड़नदस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया गया। इस केंद्र पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। संबंधित परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक और फोटो खींचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यमुक्त कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रावमावि, टपकान-1 (बी-1) पर एक परीक्षार्थी ने प्रश्नपत्र आउट कर दिया। उसके साथी ने प्रश्नपत्र की फोटो उतार कर पेपर कुछ समय बाद वापस कमरे में फेंक दिया। जिस पर केंद्र अधीक्षक और पर्यवेक्षक ने तुरंत कार्रवाई कर परीक्षार्थी और उसके साथी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दी।

उन्होंने बताया कि उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ता, होडल (पलवल) ने परीक्षा केंद्र रावमावि, डिगौत पर परीक्षा ड्यूटी पर नियुक्त संजीव डागर, पीआरटी दिनेश कुमार, मदन लाल, पंकज चौहान, धन सिंह और सविता को कार्यभार मुक्त कर दिया। इसके अतिरिक्त एवं उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ता, तावडू (नूंह) ने परीक्षा केंद्र एमएसडीवमावि तावडू-14 पर नियुक्त लिपिक खान मोहम्मद को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड से गठित अन्य उड़नदस्तों ने प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां नकल के 34 मामले दर्ज किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

HARYANA BOARD HISTORY SINCE 1969

HARYANA BOARD 2024 NEW UPDATE